4 जनवरी। जहाँ एक तरफ पंजाब में आम आदमी पार्टी, भगवंत मान कैबिनेट में 10 में से 4 मंत्री एससी समुदाय से रखकर दलित हितैषी होने का ढिंढोरा पीट रही वहीं उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में आम आदमी पार्टी की पार्षद रमजानी ने वहाँ के दलित सफाई कर्मचारियों के लिए एक बार नहीं बल्कि बार-बार जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सफाई कर्मचारियों के लिए जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल से दलित समाज के सफाई कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। सफाई कर्मचारियों ने ‘आप’ पार्षद के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की माँग को लेकर हंगामा किया। सफाई कर्मचारियों ने अलीगढ़ पुलिस और प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर गिरफ्तारी नहीं की गई, तो थाने का घेराव और आंदोलन होगा जिसका जिम्मेदार अलीगढ़ पुलिस और प्रशासन होगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के आधार पर दलित समाज के सफाई कर्मचारियों के पार्षद प्रत्याशी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई। जिसके बाद पुलिस ने सफाई कर्मचारियों की तहरीर पर पार्षद के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। वहीं थाने का घेराव करने के दौरान सफाई कर्मचारियों ने अलीगढ़ पुलिस को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा, कि अगर उस पार्षद की गिरफ्तारी नहीं की गई तो सफाई कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















