4 जनवरी। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एसईसीएल के खिलाफ बुधवार को भू-विस्थापितों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में एकत्रित भू-विस्थापितों ने रोजगार सहित अन्य माँगों को लेकर आंदोलन शुरू किया है। भू-विस्थापितों का यह आंदोलन एसईसीएल के मानिकपुर खदान के गेट के बाहर चल रहा है। प्रभावित गाँवों के बेरोजगार युवक जीएम कार्यालय पहुँचे और घेराव कर दिया। प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आंदोलनकारियों का कहना है कि रोजगार मिलने के बाद ही वे अपना आंदोलन समाप्त करेंगे।
विदित हो कि जिला प्रशासन की मदद से एसईसीएल के कुसमुंडा, गेवरा, कोरबा, दीपका क्षेत्र द्वारा पूर्व में कई गाँवों का अधिग्रहण किया गया था। इसलिए भू-विस्थापितों की समस्याओं के लिए जिला प्रशासन और एसईसीएल प्रबंधन दोनों ही जिम्मेदार हैं। इन समस्याओं की ओर कई बार जिला प्रशासन और एसईसीएल प्रबंधन का ध्यान आकर्षित किया गया है, लेकिन इनके निराकरण के प्रति कोई भी गंभीर नहीं है। पूरे खनन क्षेत्र में रोजगार, पुनर्वास और ग्रामीण समस्याओं को हल करने की माँग को लेकर लगातार आंदोलन हो रहे हैं।