14 जनवरी। बिहार के बक्सर में थर्मल पावर प्लांट की अधिग्रहित जमीन के मुआवजे की माँग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री और बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे के काफिले को घेर लिया, वहीं आक्रोशित भीड़ में से कुछ लोगों ने काफिले पर पथराव कर दिया। इसी दौरान उनका नाम लेकर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिला।
विदित हो, कि अश्विनी चौबे मुआवजे की माँग करने वाले किसानों से मुलाकात करने गये थे। यहाँ मंत्री जी थर्मल पावर प्लांट पर आगजनी के बाद किसानों से बातचीत करने पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने कुछ किसानों से बात भी की, लेकिन तभी वहाँ भीड़ उग्र हो गई और चौबे के खिलाफ नारेबाजी करने लगी।
गौरतलब है, कि बिहार के बक्सर में किसान जमीन के मुआवजे की माँग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल बक्सर के चौसा गाँव में सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN) के थर्मल पावर प्लांट के लिए जमीन का अधिग्रहण किया है। किसान इसका उचित और सही मुआवजा देने की माँग रहे हैं। मंगलवार देर रात पुलिस ने किसानों के घरों में घुसकर प्रदर्शनकारियों तथा महिलाओं, बच्चों पर लाठीचार्ज भी किया था। इस कारण भी किसानों में नाराजगी दिखाई दे रही है। लाठीचार्ज के बाद किसान भड़क गए और उन्होंने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा चौसा पावर प्लांट में भी तोड़फोड़ की।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















