सबसे धनी 21 भारतीयों के पास 70 करोड़ भारतीयों से अधिक संपत्ति – ऑक्सफैम रिपोर्ट

0

16 जनवरी। भारत में अमीरों और गरीबों के बीच फासला बढ़ता ही जा रहा है। ऑक्सफैम की एक नई रिपोर्ट में ये बात सामने आई है, कि केवल 5 प्रतिशत भारतीयों के पास देश की संपत्ति का 60 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि नीचे के 50 प्रतिशत के पास देश की संपत्ति का मात्र 3 प्रतिशत हिस्सा है।

रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना महामारी शुरू होने से लेकर पिछले साल नवंबर तक अधिकतर भारतीयों को रोजगार संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ा, तो वहीं भारत में अरबपतियों की संपत्ति में 121% या वास्तविक रूप में कहें तो 3,608 करोड़ रुपये प्रतिदिन की बढ़ोत्तरी देखी गई है।

सोमवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाली वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में पेश होने जा रही ऑक्सफैम की रिपोर्ट, ‘सर्वाइवल ऑफ द रिचेस्ट : द इंडिया स्टोरी’ के अनुसार, भारत में जहाँ 2020 में अरबपतियों की संख्या 102 थी, वहीं 2022 में यह आँकड़ा 166 पर पहुँच गया है। एक विश्लेषण के मुताबिक, भारतीय अरबपतियों की कुल संपत्ति पर सिर्फ दो फीसदी टैक्स लगाया जाए, तो इससे अगले तीन साल तक कुपोषित बच्चों की सभी जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। ऑक्सफैम ने कहा कि रिपोर्ट भारत में असमानता के प्रभाव का पता लगाने के लिए गुणात्मक और मात्रात्मक जानकारी का मिश्रण है।

Leave a Comment