— उपेन्द्र शंकर —
बांग्लादेश जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के मद्देनजर दुनिया के सबसे कमजोर देशों में से एक है। यह पहले से ही नियमित और गंभीर प्राकृतिक खतरों का सामना कर रहा है : उष्णकटिबंधीय चक्रवात, नदी का कटाव, बाढ़, भूस्खलन और सूखा। जलवायु परिवर्तन के प्रभावों की व्यापक श्रेणियां जो बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों (देश का 32% हिस्सा और लगभग 3.5 करोड़ लोगों का घर) को प्रभावित करेंगी, वे हैं तापमान और वर्षा के पैटर्न में परिवर्तन, समुद्र के स्तर में वृद्धि, चक्रवातों की आवृत्ति और तीव्रता में परिवर्तन, तूफान की वृद्धि, नदी और मिट्टी की लवणता में परिवर्तन। समुद्र के स्तर में वृद्धि का प्रभाव अधिक खतरनाक है। खारा पानी धीरे-धीरे तटीय भूमि को डुबो देता है, फसलों और घरों को नष्ट कर देता है और इसे पीने वालों के लिए बीमारी लाता है। अतिरिक्त नमक उच्च रक्तचाप का कारण बन सकता है, जिससे लोगो में स्ट्रोक, दिल के दौरे और गर्भपात का खतरा बढ़ जाता है ।
पिछले कुछ दशकों में तटीय बांग्लादेश में मिट्टी, भूजल और सतही जल का लवणता स्तर बढ़ रहा है ; तटीय क्षेत्र समतल है। यहां तक कि अगर पानी एक मीटर भी बढ़ जाता है, तो इससे 17 फीसदी जमीन को नुकसान पहुंचेगा। समुद्र के शीर्ष पर खारा पानी नीचे बैठ जाता है, जिससे भूजल की लवणता भी बढ़ रही है। विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि ऊपरी गंगा में पानी के घटते प्रवाह के कारण भी लवणता बढ़ रही है। एक नीति संस्थान, बांग्लादेश सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज, के कार्यकारी निदेशक और जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञ अतीक रहमान ने कहा “बांग्लादेश के तटीय जिलों – खुलना, सतखिरा, और बागेरहाट – में सतह का अधिकांश पानी इतना खारा हो गया है कि इसे अब पीने या अन्य घरेलू उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।” वहां के कुछ इलाकों में लगभग 70 प्रतिशत निवासी दूर के तालाबों में पानी पर निर्भर हैं, और दूर से पानी लाने का बोझ महिलाओं को उठाना पड़ता है. हाल के सालों में लोग पीने के पानी के लिए, बरसात के मौसम में वर्षाजल छत के टैंकर में इकट्ठा कर रखते हैं या फिर मीठा पानी काफी ज्यादा दामों पर खरीदते हैं. सरकार ने भी लोगों के घर की छत पर वर्षा जल संचयन के लिए टैंक स्थापित किये हैं.
प्राकृतिक स्रोतों में लवणता के कारण क्षेत्र में नलकूप से पानी खींचना उपयुक्त नहीं है और खारे पानी का शुद्धिकरण कर मीठा करना एक महंगा तरीका है. तटीय क्षेत्र में 1,000 मिलीग्राम प्रति लीटर की सीमा की तुलना में 4,400 मिलीग्राम प्रति लीटर (mg/L) नमक की मात्रा पायी जाती है। एक एकल रिवर्स ऑस्मोसिस जल शोधन प्रणाली की लागत 3 मिलियन बांग्लादेशी टका (लगभग $35,000) है। पीएसएफ फिल्टर्स भी सरकार द्वारा पीने के पानी की आपूर्ति के लिए लगाये गये थे, उनमें से अधिकांश बेकार या प्राकृतिक आपदाओं से नष्ट हो गए हैं. इसलिए, वर्षाजल संचयन अभी भी एक कम लागत में प्रभावी तरीका है।
बांग्लादेश कृषि विकास निगम की लघु सिंचाई सूचना सेवा इकाई द्वारा 2018 के एक अध्ययन, ‘दक्षिणी क्षेत्र के भूजल में खारे पानी की घुसपैठ प्रदान करना’ से पता चला है कि खारा पानी बंगाल की खाड़ी से भूजल स्रोतों में भी प्रवेश कर रहा था। अप्रैल-मई 202 में समुद्र से करीब 200 किलोमीटर दूर नरैल जिले के लोहागढ़ में मधुमती नदी में खारा पानी मिला था।
बांग्लादेश सरकार के मृदा संसाधन विकास संस्थान द्वारा 2017 के एक अध्ययन में पाया गया कि समुद्र के पास की नदियों में लवणता का स्तर काफी बढ़ गया है, और लंबे समय तक बना रहता है। इसने कहा कि मिट्टी की लवणता भी 2005-2015 के 10 वर्षों में 7.6 से 15.9 भागों प्रति हजार (पीपीटी) तक बढ़ी है। स्वीकृत स्तर 0.4 से 1.8 पीपीटी है।
सूत्रों का कहना है कि बरिसाल संभाग की 11.7 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि में से 386,870 हेक्टेयर अत्यधिक लवणीय है. पटुआखली, भोला, पिरोजपुर और बरिसाल जिलों की नदियों में भी लवणता बढ़ गई है।
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल, बांग्लादेश के जलवायु वित्त विश्लेषक एम जाकिर हुसैन खान ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम तट पर 11 जिलों के 64 उपजिलों में लगभग पचास लाख सीमांत लोगों को प्रभावित करने वाले चक्रवात आइला की भी जल संकट में भूमिका है। उन्होंने कहा कि मिट्टी की लवणता ने वनस्पति को भी खतरनाक स्तर तक कम कर दिया है, और मछलियों सहित जलीय जानवर बढ़ती लवणता के कारण नष्ट हो रहे हैं।
अमेरिकी भूभौतिकीय संघ की एक हालिया रिपोर्ट बताती है कि 2050 तक, समुद्र के बढ़ते स्तर – जो स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता को प्रभावित करते हैं – के व्यापक प्रभाव होंगे और देश भर में लगभग 13 लाख लोगों के पलायन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. आंतरिक विस्थापन निगरानी केंद्र के अनुसार, पिछले दशक में प्राकृतिक आपदाओं से हर साल लगभग 700,000 बांग्लादेशियों को विस्थापित किया गया है। बांग्लादेश सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के कार्यकारी निदेशक डॉ अतीक रहमान ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण आजीविका का नुकसान, विशेष रूप से कृषि में, इस विस्थापन का मुख्य चालक है।
बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिम तट में पानी की समस्या को हल करने के लिए स्थानीय नागरिकों की एक जल समिति कई वर्षों से काम कर रही है। जल समिति सरकार से जो मुख्य मांगें कर रही है, उनमें शामिल हैं : राष्ट्रीय जल नीति और राष्ट्रीय जल प्रबंधन योजना में पेयजल की लवणता को शामिल करना; प्रत्येक प्रभावित गाँव में कम से कम एक तालाब खोदें; सभी के लिए नमक रहित पीने योग्य पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना; और कृषि और घरेलू उद्देश्यों के लिए मीठे पानी की आपूर्ति।
(सन्दर्भ –वर्ल्ड एशिया पसिफ़िक,यूनाइटेड न्यूज़ बांग्लादेश, रिलीफ वेव, अर्थ जर्नलिज्म नेट वर्क )
– उपेन्द्र शंकर
(जलधारा अभियान, जयपुर)