सद्भाव संवाद यात्रा में दवाई, पढ़ाई, महंगाई, कमाई के मुद्दों पर चर्चा

0

25 जनवरी. बुधवार को सद्भाव बढ़ाओ, देश बचाओ यात्रा का पहला संवाद पड़ाव विजयनगर, बागु में हुआ। लोक शक्ति अभियान के मुकेश शर्मा जी ने इस यात्रा की मेजबानी की। इस संवाद में महिलाओं की अच्छी भागीदारी रही।

स्थानीय साथियों ने सद्भाव यात्रियों का माला पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद गाँधी शांति प्रतिष्ठान के पूर्व सचिव सुरेन्द्र कुमार, बनारस से आए सर्वोदय धारा के साथी रामधीरज, सुरेन्द्र जी ने सद्भाव के साथ साथ खेती-किसानी का प्रश्न भी उठाया। रामधीरज जी ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम के बीच विश्वास की परम्परा रही है। उसे जगह जगह तोड़ने की साजिश हो रही है। हम सबको अपने अपने पास-पड़ोस में सद्भाव और शांति रखनी है । सबको बताना है हमारे यहाँ अविश्वास और नफरत नहीं है । आनन्द कुमार ने लोगों से जानना चाहा कि आपके यहाँ का माहौल पहले से बदतर हुआ है या बेहतर। उन्होंने कहा कि दवाई, पढ़ाई, महंगाई, कमाई हर मोर्चे पर बढ़ती बदहाली के मसले को उठाना होगा। टीवी चैनल इन मसलों को उठाने की जगह नफरत और तनाव को ही हवा दे रहे हैं।

स्थानीय संवादभागियों में से राम बाबू ने कहा कि हम सद्भाव की समझ बनाते हैं, चैनल उस पर नफरत चढ़ाकर हमारी कोशिशों को नाकाम कर देते हैं। इस नफरत को ऐसी यात्राओं से ही खत्म किया जा सकता है। वृन्दावन जी ने महिलाओं की जागरूकता की विशेष जरूरत बतायी। पाखंड से मुक्त होना होगा। महिलाओं में सुधार से ही देश सुधर सकता है। झूठ को झूठ, सच को सच कहते रहें, समस्याएँ सुधर कर रहेंगी। संवाद का संचालन मुकेश शर्मा ने किया।

डा. गौड़ को और मुकेश शर्मा द्वारा संचालित स्कूल को शाल और घड़ी देकर सद्भाव यात्रियों की ओर से सम्मानित किया गया।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment