मेधा पाटकर और सेंचुरी के श्रमिक रिहा, आंदोलन जारी रखने का एलान

0

4 अगस्त। मंगलवार की देर रात को मेधा पाटकर और सेंचुरी के सारे गिरफ्तार श्रमिकों को रिहा कर दिया गया। रिहाई के दूसरे दिन श्रमिकों ने मीटिंग कर आंदोलन को जारी रखने की घोषणा की तथा काले झंडे लेकर सेंचुरी मिल के सामने मानव श्रृंखला बनायी। मानव श्रृंखला में शामिल तमाम कार्यकर्ता प्रशासन की दमनकारी कार्रवाई के खिलाफ तथा प्रबंधन द्वारा जबरिया तरीके से वीआरएस दिए जाने के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे।

गिरफ्तारी के समय प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों के साथ जो सलूक किया वह कतई बर्दाश्त के काबिल नहीं था। महिलाओं के साथ बेरहमी से धक्का-मुक्की कर जानवरों की तरह गाड़ी में ठूंसा गया और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाई गयी जिसमें महिलाएं एक-दूसरे पर टकराकर गिर गयीं।चार महिलाएं घायल हुई एवं अन्य को चोटेंआयीं।

इसके विरोध में काले रंग के झंडे लहराए ग्ए और सर पर काली पट्टी बांधकर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here