30 जनवरी। छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोयलीबेड़ा ब्लॉक के छोटे बेठिया स्थित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में सरस्वती पूजा के लिए आदिवासी छात्रों द्वारा चंदा देने में असमर्थता के चलते पूजा में शामिल नहीं होने पर शिक्षक ने छात्रों की बेरहमी से पिटाई की। नाराज शिक्षक ने धमकाते हुए पढ़ाने से इनकार कर दिया। दूसरे दिन राष्ट्रगान में भी शामिल होने से रोक दिया।
आदिवासियों छात्रों ने मीडिया के हवाले से बताया कि गणतंत्र दिवस पर स्कूल में सरस्वती पूजा का भी आयोजन था। छात्रों से सौ-सौ रुपए चंदा लिया गया गया था। हम लोगों के चंदा नहीं देने पर हमारे साथ ऐसा किया गया। वहीं इस मामले में प्रभारी अधीक्षक कुछ भी कहने से बचते नजर आये। कांकेर जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन ने इस मामले में आदिवासी विभाग के अधिकारी से बात करने को कहा। अब देखना होगा कि घटना की कब तक निष्पक्ष जाँच हो पाती है, और कब तक दोषियों पर कार्रवाई होती है।