31 जनवरी। उत्तर प्रदेश में गन्ना का भुगतान न किये जाने के कारण नाराज गन्ना उत्पादक किसानों ने आगामी 2 फरवरी को चक्का जाम करने का एलान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता प्रबल प्रताप शाही ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पहले कई बार किसान संगठनों ने गन्ना किसानों की समस्याओं से संबंधित माँगपत्र सरकार को प्रेषित किया था लेकिन सरकार ने अभी तक उस पर कोई ध्यान नहीं दिया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार के कृषिमंत्री ने घोषणा की थी कि 27 जनवरी 2023 तक गन्ने का मूल्य सरकार घोषित कर देगी। लेकिन आज तक गन्ने का मूल्य तय नहीं किया गया। गन्ना किसानों का आरोप है कि यह गन्ना किसानों के साथ भेदभाव और उनकी सरकार समस्याओं के प्रति सरकार की उदासीनता को दर्शाता है।उनका कहना है कि मिलों में गन्ने की पेराई शुरू हुए 3 महीने हो चुके हैं। किसान की पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति के बाद मूल्य दर्ज नहीं हो रहा है।
गन्ना किसानों की माँगें
# उत्तर प्रदेश सरकार अविलंब गन्ने का मूल्य 450 रुपया प्रति क्विंटल की घोषणा करे।
# उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार पिछले वर्ष के गन्ने के बकाए का भुगतान ब्याज सहित सुनिश्चित करे।
# इस वर्ष किसानों के द्वारा मिलों को दिए गए गन्ने के बकाये का तत्काल भुगतान शुरू कराया जाए।
# गन्ने से बनने वाले उपउत्पाद जैसे इथेनॉल, अल्कोहल, बिजली, बगास आदि के मुनाफे में गन्ना किसानों की हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाए।
(‘वर्कर्स यूनिटी’ से साभार)
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















