बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों के मुआवजे की माँग को लेकर किसानों का प्रदर्शन

0

3 अप्रैल। बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से बर्बाद फसल के उचित मुआवजे की माँग को लेकर हरियाणा के रोहतक में किसानों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन रोहतक उपायुक्त कार्यालय पर हुआ, और इसके साथ ही किसान नेताओं ने सरकार को एक ज्ञापन भी सौंपा। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शन से पहले किसान मानसरोवर पार्क में एकत्रित हुए और वहाँ से जुलूस की शक्ल में नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचे। किसानों ने माँग की कि जल्द ही सर्वे कर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। किसानों ने चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द उनकी माँग पूरी नहीं हुई तो एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि फसलों के पूरे नुकसान की भरपाई 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। किसान नेता मनदीप सिंह नथवान ने ‘पंजाब केशरी न्यूज’ के हवाले से बताया कि पिछले दिनों हरियाणा के 10 जिलों में बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं, सरसों और दूसरी फसलें बर्बाद हो गई हैं। जिसके मुआवजे की माँग किसान कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार मनमाने तरीके से किसानों को कम मुआवजा देने का प्रयास कर रही है। जिसे किसान कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Leave a Comment