विभिन्न माँगों को लेकर ब्लिंकिट कंपनी के डिलीवरी मजदूर आंदोलन की राह पर

0

4 अप्रैल। प्रति पार्सल-आय ₹25 से घटाकर ₹15 करने व इंसेंटिव स्लैब भी बदलने से आक्रोशित कोलकाता स्थित ब्लिंकिट कंपनी के डिलीवरी मजदूर एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं। जबकि वहीं प्रबंधन ने हड़ताल को तोड़ने के लिए तीनों हब में अलग-अलग मीटिंग की। मजदूरों की माँग है कि तीनों हब एकसाथ मीटिंग करेंगी, लेकिन प्रबंधन ने इसे इंकार कर एक हब में मीटिंग बुलाई, और सभी राइडर्स के आईडी को ब्लॉक करने की धमकी भी दी। प्रबंधन ने आगे कहा कि 15 रुपए वाली आईडी बंद नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि जहाँ एक ओर महँगाई तेजी से बढ़ रही है, वहीं डिलीवरी मजदूरों की प्रति डिलीवरी दर और इंसेंटिव लगातार घटती जा रही है।

सामाजिक सुरक्षा का भी कोई प्रावधान नहीं हैं। जबकि कंपनियों का मुनाफा तेजी से बढ़ रहा है। मजदूरों ने ‘मेहनतकश न्यूज’ के हवाले से बताया कि प्रबंधन लगातार हबों की एकता को तोड़ने के प्रयास में है। प्रबंधन बार-बार नई आईडी के फायदे बताने मे लगा है, किंतु डिलीवरी राइडर्स इनके झांसे में नही आ रहे हैं। डिलीवरी राइडर्स को पता है कि ₹15 वाली आईडी में प्रतिदिन टारगेट ऑर्डर कम हो जाएगा, दूरी बढ़ जाएगी और ऑर्डर प्रति रोजगार भी घट जाएगा। इसीलिए अभी भी ये आंदोलन चल रहा है। मजदूरों ने आगे बताया है कि यह तब तक चलेगा, जब तक कि प्रबंधन मजदूरों की माँग को स्वीकार नहीं कर लेता।

Leave a Comment