2 फरवरी। उत्तराखंड के जोशीमठ में भूमि धंसाव की वजह से आम जनमानस का जन-जीवन प्रभावित हुआ है। प्रशासन द्वारा क्षेत्र में लगातार राहत कार्य जारी है। इसी बीच अनुसूचित जाति के लोगों ने कथित तौर पर राहत कार्य को लेकर भेदभाव की शिकायत अनुसूचित जाति आयोग से की है। इन शिकायतों के मद्देनजर अब अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष इसी सप्ताह जोशीमठ का दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गांधी कॉलोनी में रहने वाले अनुसूचित जाति के लोगों ने राहत कार्यों के दौरान उनकी जाति के कारण उपेक्षा किए जाने की शिकायत की है।
प्रशासन के अधिकारियों को इन दावों की पुष्टि करने को कहा गया है। हम और आयोग के अन्य अधिकारी इसी सप्ताह जमीनी स्थिति का जायजा लेंगे, और आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई करेंगे। वहीं जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी ने मीडिया के हवाले से बताया कि प्रशासन को अभी तक जातिगत भेदभाव पर ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। इस समय चल रही राहत गतिविधियों में हम उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जहाँ मुख्य रूप से दिहाड़ी मजदूर और गरीब परिवार रहते हैं। हम आरोपों का सत्यापन करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि यहाँ कोई भेदभाव, यदि कोई हो रहा हो, तो वो न हो।