7 फरवरी। राजस्थान के सरदारशहर में कड़ाके की ठंड से जौ, चना, गेहूं, सरसों आदि की फसल नष्ट हो गयी, इससे आक्रोशित सैकड़ों किसानों ने उचित मुआवजे की माँग को लेकर उपखण्ड कार्यालय में धरना दिया। किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर चने की फसल का सर्वे कराकर उचित मुआवजे की माँग भी की। किसान महावीर ढेतरवाल ने ‘न्यूजशाला’ के हवाले से बताया, कि चने की फसल को हुए नुकसान की भरपाई के लिए कई बार क्षेत्र के आला अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बावजूद सुनवाई नहीं होने के कारण आज क्षेत्र के किसान आंदोलन करने पर मजबूर हो गए।
किसानों ने मीडिया के हवाले से बताया कि चने की बिरानी फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है, लेकिन अभी तक क्षेत्र में न तो पटवारी और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी सर्वे करने पहुँचा है। जिससे ग्रामीणों में प्रशासन व राज्य सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। अगर यही स्थिति रही तो क्षेत्र के हजारों किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे, और मेगा हाईवे को भी जाम कर देंगे। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा, कि अगर 5 दिन में क्षेत्र की फसल का सर्वे नहीं हुआ, तो आंदोलन किया जाएगा।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.