गुजरात के मारवाड़ी विश्वविद्यालय में कथित सवर्ण छात्रों द्वारा दलित छात्र की पिटाई

0

12 फरवरी। देश में जातिगत उत्पीड़न थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामला गुजरात के राजकोट के मारवाड़ी विश्वविद्यालय का है, जहाँ एक दलित छात्र ने आरोप लगाया है कि उसके सहपाठियों ने उसे उसकी जाति के कारण पीटा है। इस संबंध में चार छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मारवाड़ी विश्वविद्यालय में सूचना प्रौद्योगिकी के छात्र दर्शित मकवाना ने कुवड़वा थाने में अपनी शिकायत में कहा है, कि गुरुवार की दोपहर सूरज नरोदिया, नंदकुमार गामी, पूरव और एक अज्ञात छात्र ने जातिसूचक शब्दों के प्रयोग करते हुए उसे लात घूसों से पीटा, जिससे वह लगभग बेहोश हो गया। दर्शित मकवाना ने यह भी बताया कि छह महीने पहले आरोपी ने उसे ताना मारा था, कि वह अनुसूचित जाति का है, इसलिए उसने कॉलेज में मुफ्त प्रवेश प्राप्त किया, अन्यथा वह वहाँ पढ़ने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment