जोधपुर में उम्मेद सागर को बचाने का आंदोलन जारी, लोगों का मिल रहा समर्थन

0

13 फरवरी। राजस्थान के जोधपुर में उम्मेद सागर के बंधे व कैचमेंट पर हुए अवैध निर्माण व अतिक्रमण नहीं हटाने के खिलाफ ‘मारवाड़ जागरण मंच’ का आंदोलन जारी है। मंच ने कहा, कि जब तक प्रशासन इसपर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं करता है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। अगले सप्ताह फोरम की बड़ी बैठक होगी, जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। विदित हो कि उम्मेद सागर बाँध के बंधे और कैचमेंट की 742 बीघे में यह अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते शनिवार को कलेक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन को मिले समर्थन के बाद अब मंच बड़े आंदोलन के मूड में है। इसके लिए मंच शहर के विभिन्न संगठनों और राजनीतिक संगठनों और नागरिकों को लेकर उम्मेद सागर के कैचमेंट और बांध में हुए अतिक्रमण और अवैध निर्माण को हटाने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाएगा। इस आंदोलन से जुड़े एक सदस्य ने मीडिया के हवाले से बताया, कि यह क्लोजर के समय स्टोरेज का बड़ा साधन है, प्रशासन को तत्काल इस पर से अवैध निर्माण व अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करनी चाहिए।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment