16 फरवरी। एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (ईजीआई) ने बीबीसी इंडिया के कार्यालयों में आयकर सर्वे पर चिंता जताई है। एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बीबीसी इंडिया के कार्यालयों में किए जा रहे आईटी सर्वेक्षण से वह बहुत चिंतित है। ईजीआई ने कहा कि वह सत्ता प्रतिष्ठान की आलोचना करने वाले समाचार संगठनों को डराने और परेशान करने के लिए सरकारी एजेंसियों के निरंतर चलन से व्यथित है। ईजीआई ने आगे कहा, कि सत्तारूढ़ प्रतिष्ठान की आलोचना करने वाले मीडिया संस्थानों को परेशान किया जा रहा है।
एडिटर्स गिल्ड ने कहा कि यह सर्वे अल्पसंख्यकों की मौजूदा स्थिति और गुजरात में 2002 की हिंसा पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की रिलीज के बाद आया है। डॉक्यूमेंट्री में गुजरात हिंसा पर गलत और पूर्वाग्रह से भरभरी रिपोर्ट के लिए सरकार ने बीबीसी की आलोचना की है, और भारत में इसके ऑनलाइन देखने पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास किया। यह एक ऐसी प्रवृत्ति है, जो संवैधानिक लोकतंत्र को कमजोर करती है। ईजीआई ने माँग की, कि ऐसी सभी जाँचों में बहुत सावधानी और संवेदनशीलता दिखाई जाए, ताकि पत्रकारों और मीडिया संगठनों के अधिकारों को कमजोर न किया जा सके। इसके अलावा ईजीआई ने अपनी यह माँग दोहरायी कि सरकारें सुनिश्चित करें, कि इस तरह की जाँच निर्धारित नियमों के भीतर की जाती है, और यह कि वे स्वतंत्र मीडिया को डराने के लिए उत्पीड़न के साधनों में परिणत नहीं होंगे।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.