मप्र के खरगोन में महाशिवरात्रि पर दलितों को मंदिर प्रवेश से रोका

0

19 फरवरी। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में महाशिवरात्रि पर जातिवादियों ने दलितों के शिव मंदिर में प्रवेश करने पर रोक लगा दी। जब एक लड़की पूजा करने के लिए शिव मंदिर पहुँची, तो जातिवादियों ने दलित लड़की को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया। इसी के साथ ही गाँव की दलित महिलाओं को जातिसूचक गालियां भी दी गयीं। जिसके कारण हुई हाथापाई में 11 लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में 17 आरोपियों के साथ 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं इस मामले पर पुलिस अधिकारी विनोद दीक्षित ने दलित टाइम्स के हवाले से बताया कि शनिवार को शिव मंदिर में दलितों को प्रवेश से रोका गया, जिसके बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गई। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।

Leave a Comment