भाजपा राज में हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को खुलेआम धमकी

0

22 फरवरी। राजस्थान के भरतपुर जिले के 2 युवकों का अपहरण कर गाड़ी में जिंदा जलाने संबंधी हत्याकांड की जाँच कर रही राजस्थान पुलिस को कुछ तथाकथित संगठनों द्वारा खुलेआम धमकी दी जा रही है। हरियाणा के मानेसर स्थित बाबा भीष्म मंदिर में बीते मंगलवार को गौ रक्षक दल की ओर से हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें मोनू मानेसर को हिंदुओं का गौरव बताया गया। महापंचायत ने खुली चुनौती दी है कि हम पुलिस का सम्मान करते हैं, लेकिन अगर राजस्थान पुलिस इस झूठे मामले में हमारे लोगों को परेशान करती है तो राजस्थान पुलिस अपने पैरों पर लौटकर नहीं जा पाएगी।

यह धमकी खुलेआम एक भीड़ के सामने जारी की गई, और सोशल मीडिया पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई थी। विदित हो, कि यह पंचायत बजरंग दल के मोनू मानेसर के समर्थन में आयोजित की गई थी, जो गौरक्षा के नाम पर कई मामलों में अपराधी रहा है। इस बीच विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समेत कई दूसरे ‘हिंदू संगठन’ भी मोनू के समर्थन में उतर आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब उन्हें पता चला कि राजस्थान पुलिस उसके आवास पर छापा मारने जा रही है, तो दोनों संगठनों ने एनएच-48 राजमार्ग को जाम कर दिया। हालाँकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद विरोध कर रहे लोगों ने हाईवे खाली किया।

Leave a Comment