24 फरवरी। हरिद्वार स्थित सत्यम ऑटो कंपनी के 17 अप्रैल 2017 से निष्कासित मजदूरों ने बहाली की माँग को लेकर यूनियन अध्यक्ष महिपाल सिंह रावत के नेतृत्व में धरना दिया, और उपश्रमायुक्त के माध्यम से जिलाधिकारी हरिद्वार को अपनी माँगों का ज्ञापन भी सौंपा। धरना प्रदर्शन के दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए यूनियन अध्यक्ष महिपाल सिंह ने कहा, कि हमारी स्थिति बहुत दयनीय हो चुकी है। श्रम विभाग हमारी सुनवाई नहीं कर रहा है। बीएमटीयू के उपाध्यक्ष निशु कुमार ने मीडिया के हवाले से बताया कि सत्यम कंपनी के मजदूर विगत 6 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं, परन्तु उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला। उन्होंने आह्वान किया कि हम सभी श्रमिकों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।
जबकि वहीं किसान मजदूर संगठन सोसायटी के जिला अध्यक्ष अरुण सैनी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्रम विभाग फैक्ट्री मालिकों से अपनी दोस्ती निभा रहा है। विभिन्न त्योहारों पर फैक्ट्री मालिकों से उपहार लेता है, और सिडकुल के मजदूरों को परेशान करता है। जब कोई सिडकुल का श्रमिक अपनी समस्या को लेकर उप श्रमायुक्त कार्यालय जाता है, या तो उसे डरा-धमकाकर वहाँ से भगा दिया जाता है, या उसकी बात कोई सुनता ही नहीं है, और इसके विपरीत जब कोई कंपनी प्रबंधन या मालिक उप श्रमायुक्त कार्यालय पहुँचता है, तो उसे इज्जत से ऑफिस में बिठाकर उसकी आवभगत की जाती है।