गांधी के बुनियादी कार्यक्रम पर दो दिवसीय कार्यशाला

0

27 फरवरी. 25-26 फरवरी को नई दिल्ली में हरिजन सेवक संघ एवं गांधियन सोसाइटी द्वारा आयोजित की गई कार्यशाला में विदेश एवं देश के कई राज्यों से आए गांधी मार्गी शामिल रहे। न्यू जर्सी से आए डॉ डेविड ने गांधी गोइंग ग्लोबल का आह्वान किया। प्रोफेसर आनन्द कुमार ने देश की वर्तमान परिस्थितियों में गांधी के बुनियादी काम कौमी एकता, दलित, आदिवासी, महिला उत्थान, ग्राम स्वराज, खादी मिशन पर कार्य करने की आवश्यकता बताई। हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष डा कुमार शंकर सान्याल, सचिव संजय रॉय, जयेश जोशी, गोपाल शरण, धर्मपाल सैनी ताऊजी, बंशीधर आदि सभी ने गांधी के बुनियादी कामों से युवाओं को जोड़ने पर बल दिया। कार्यक्रम में राजस्थान समग्र सेवा संघ के गोपाल शरण द्वारा दुपहिया वाहन से लगभग 4100 कि.मी. गांधी विचार यात्रा के प्रथम चरण जयपुर-पोरबंदर-कोचरब-साबरमती- सेवाग्राम-राजघाट एवं आगामी ई-रिक्शा से राजस्थान में 12 मार्च से द्वितीय चरण जिसमें विद्यालयों में गांधी फिल्म दिखाने व गांधी पुस्तकें वितरण कार्यक्रम की सभी ने तहेदिल से प्रशंसा की। इसी तरह वाग्धारा सचिव जयेश जोशी की बांसवाड़ा के 300 आदिवासियों के साथ जनजातीय स्वराज केंद्र से गांधी सर्किल जयपुर तक लगभग 700 किमी स्वराज सन्देश-संवाद पदयात्रा के वृतांत का वर्णन करते हुए खुद जयेश जोशी ने कहा कि बिना स्वराज प्राप्ति के गांधी के सपनों का भारत बनाना सम्भव नहीं है इसलिए सारे गाँधीजनों को इस दिशा में कार्य करना आवश्यक है।

कार्यक्रम में ‘उजड़ता गांव और दम घुटता शहर’ के सूत्रवाक्य के साथ ग्राम विकास, जल, जंगल जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य पर गांधी के बुनियादी कार्यक्रम के तहत कार्य करने निश्चय किया गया।

– अनिल गोस्वामी


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment