विभिन्न माँगों को लेकर एचसीएल/आईसीसी के अस्थायी मजदूरों का प्रदर्शन

0

11 मार्च। झारखंड के घाटशिला में ‘एचसीएल/आईसीसी बचाओ संगठन’ की ओर से आईसीसी कंपनी मऊभंडार के मुख्य द्वार के सामने अस्थायी मजदूरों ने बीते शनिवार से आमरण अनशन शुरू किया है। आमरण अनशन पर बैठे मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अनशन की अध्यक्षता कर रहे फेबियन तिर्की ने मीडिया के हवाले से बताया कि वर्षों से रोजगार की माँग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलन के आधार पर एचसीएल/आईसीसी कंपनी द्वारा प्रत्येक दिन 98 मजदूर का निविदा कराया गया है, परंतु प्रबंधन की मनमानी के कारण अब तक अस्थायी मजदूरों का गेट पास नहीं बना है।

प्रमुख माँगें –

1) प्रबंधन द्वारा सभी अस्थायी मजदूरों का गेटपास बनाया जाए।
2) जितने भी अस्थायी मजदूर एचसीएल/आईसीसी के क्वार्टर में लाइसेंस बेसिस पर रहते हैं, उन सभी के क्वार्टर का भाड़ा माफ किया जाए।
3) रोजगार में महिलाओं को पहली प्राथमिकता दी जाए।
4) 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मजदूरों एवं शारीरिक रूप से अक्षम मजदूरों के आश्रितों को रोजगार प्रदान किया जाए।

Leave a Comment