19 मार्च। मामला जमशेदपुर की चाकुलिया नगर पंचायत का है, जहाँ के ग्रामीण कच्चे कुएं का प्रदूषित पानी पीने और नहाने के लिए विवश हैं। इसका कारण यह है कि बस्ती में स्थापित सोलर जलापूर्ति योजना से पानी काफी कम मात्रा में निकलता है। ग्रामीण वर्षों पुराने कच्चे कुओं पर निर्भर हो गए हैं। गाँव में ही आंगनबाड़ी केंद्र है, और केंद्र के बच्चों को पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं मिल रहा है।
विदित हो कि इस क्षेत्र में जलापूर्ति योजना के तहत पाइप लाइन से जलापूर्ति भी नहीं होती है। ग्रामीणों ने कुओं को मच्छरदानी से ढक कर रखा है, ताकि खरपतवार नहीं गिर सकें। आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका खुकू रानी कालिंदी ने मीडिया के हवाले से बताया कि जलापूर्ति योजना से पर्याप्त मात्रा में पानी निकलने के कारण कच्चे कुओं का पानी पीना पड़ रहा है। वार्ड मेंबर देवानंद सिंह ने बताया कि शीघ्र ही जलापूर्ति योजना की मरम्मत कराई जाएगी।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.