ई-कामर्स कंपनी अमेजन ने भी 9000 कर्मचरियों को निकाला

0

21 मार्च। गूगल और जूम के बाद दिग्गज ई-कामर्स कंपनी अमेजन ने भी 9000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान कर दिया है। अमेजन ने अब तक 18000 कर्मचारियों को निकाल दिया है। कंपनी आने वाले महीनों में 27,000 और कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी। अमेजन ने मीडिया के हवाले से बताया कि कंपनी एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी कर रही है, और इसकी वजह आर्थिक अनिश्चितता है। विदित हो कि अमेजन जैसी बड़ी कंपनी के लिए यह एक बड़ा फैसला है। दुनिया भर की टेक कंपनियां आर्थिक संकट की आशंका के मद्देनजर बड़े पैमाने पर छंटनी कर रही हैं।

फेसबुक, गूगल, ट्विटर और अमेजन जैसी अमेरिका की दिग्गज आईटी कंपनियों में मचे कोहराम से भारत में भी इसके प्रभावित होने और रोजगार छिनने को लेकर आशंका जताई जाने लगी है। ‘इकोनॉमिक टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंडी जेसी ने एक मेमो में कहा है कि मौजूदा आर्थिक उथल-पुथल और आने वाली अनिश्चितता के चलते हमने अपने खर्चे और लोगों की संख्या को कम करने का फैसला किया है। कंपनी के सालाना प्लैनिंग प्रोसेस के दूसरे चरण के इस महीने पूरा हो जाने की उम्मीद है, और इसमें अतिरिक्त लोगों को निकालने का फैसला किया गया है। उन्होंने आगे कहा है कि अमेजन कुछ रणनीतिक एरिया में नए स्टाफ की नियुक्ति भी करने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here