बेलसोनिका मजदूरों के निलंबन के विरोध में परिजनों का धरना

0

24 मार्च। हरियाणा के गुड़गाँव स्थित डीसी कार्यालय के सामने बेलसोनिका मजदूरों के परिजनों और प्रगतिशील महिला एकता केंद्र द्वारा जोरदार जुलूस और धरने का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुआई करते हुए मजदूरों के परिवारों और प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की महिला सदस्यों ने बेलसोनिका यूनियन के तीन निलंबित साथियों की कार्यबहाली और प्रबंधन द्वारा लगातार उठाये जा रहे मजदूर विरोधी हथकंडों पर रोक की माँग उठायी। अनेक मजदूरों के परिजनों के साथ बच्चे भी धरनास्थल पर पहुँचे। इस धरना प्रदर्शन में क्षेत्र के अन्य मजदूर संगठन इंकलाबी मजदूर केंद्र, मजदूर सहयोग केंद्र, श्रमिक संग्राम कमेटी, मारूति मानेसर के बर्खास्त मजदूर शामिल रहे।

श्रमिकों की परिजन महिलाओं ने मीडिया के हवाले से बताया कि प्रबंधन द्वारा किया जा रहा आक्रमण सीधे रूप से उनके परिवार के जीवनयापन पर वार है। वे अपने पतियों की नौकरियां खोने का इंतजार नहीं करेंगी, और अभी से मैदान में उतरकर यूनियन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेंगी। अगर प्रबंधन का रुख नहीं बदला तो महिलाओं ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाने की चेतावनी भी दी है। पिछले दो साल से बेलसोनिका प्रबंधन लगातार अलग-अलग हथकंडे अपना कर यूनियनों को तोड़ने की कोशिश कर रहा है। प्रबंधन के इन कदमों के खिलाफ यूनियन लगातार संघर्षरत रही है।

(‘मेहनतकश’ से साभार)

Leave a Comment