24 मार्च। देश में मुस्लिमों के खिलाफ अत्याचार कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन तरह के झूठे आरोपों में उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का है, जहाँ एक मुस्लिम युवक की वाहन चोरी के शक में कुछ लोगों ने बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी, इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी बताई जा रही है। वाहन स्वामी सौरभ और उसके साथियों ने अमजद को चोर समझकर पिटाई शुरू कर दी। इसी के साथ आसपास के लोगों ने भी युवक को बेरहमी से पीटा और मरणासन्न हालत में उसको सिविल लाइन थाने लेकर पहुँचे, जहाँ पुलिस ने पीड़ित को बिना उपचार दिलाए जेल में डाल दिया। पीड़ित की हालत ज्यादा बिगड़ने पर पुलिस ने उसको अस्पताल में भर्ती करवा दिया। इसके बाद उसकी मौत हो गई।
पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर वाहन के मालिक सौरभ और उसके पिता बृजेश सिंह पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। वहीं इस मामले में जिले के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मीडिया के हवाले से बताया कि चौधरी पेट्रोल पंप के पास एक गाड़ी खड़ी थी। एक युवक वहाँ खड़ा हो गया। आसपास के लोगों ने कार चोरी करने के शक में उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने उसे लोगों से छुड़ाकर इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। इसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर दो नामजद आरोपियों पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया है।