उप्र के अलीगढ़ में जातिवादियों की दहशत से पलायन को मजबूर दलित परिवार

0

26 मार्च। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जातिवादी दबंगों से परेशान कई दलित परिवार अपने घर को छोड़ पलायन करने को मजबूर हैं। घटना थाना टप्पल क्षेत्र के सालपुर इलाके की है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस कार्रवाई से नाराज होकर दलितों ने ये फैसला लिया है। इतना ही नहीं, दलित समाज के लगभग 24 से अधिक मकानों पर घर बिकाऊ है, लिखकर आक्रोश जताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाँव का एक दलित व्यक्ति छोटेलाल काम के लिए साइकिल से फैक्ट्री जा रहा था। गाँव के ही एक दबंग मोनू ने ट्रैक्टर से छोटेलाल की साइकिल में टक्कर मार दी। इसके बाद मोनू ने जातिसूचक गाली दी। जब दलित छोटेलाल ने इसका विरोध किया, तो मोनू ने छोटेलाल की पिटाई करना शुरू कर दिया।

प्रभात खबर की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की शिकायत लेकर जब पीड़ित पक्ष के साथ लगभग 50 दलित समाज के लोग से थाना टप्पल पहुँचे, तो पुलिस ने दलितों के साथ बेरुखी से बात की। इतना ही नहीं, पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर लेने के बाद कोई सुनवाई नहीं की। पीड़ित पक्ष का पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने आरोपी दबंग मोनू पर आईपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई कर उसे छोड़ दिया। दलितों ने पुलिस पर फटकारने और तानाशाही करने का आरोप लगाया है। दलितों ने मीडिया के हवाले से बताया, कि यदि हमारी सुनवाई नहीं हुई, तो मकान बेचकर चले जाएंगे। वहीं इस मामले पर क्षेत्राधिकारी खैर आर.के. सिसोदिया ने बताया है कि इस संपूर्ण घटनाक्रम पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here