पटना में हजारों लोगों ने बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में किया प्रदर्शन

0

30 मार्च। बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ बुधवार को पटना में अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर तले हजारों खेतिहर मजदूरों, दलितों और गरीबों ने विधानसभा के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। गेट पब्लिक लाइब्रेरी से जुलूस निकला और गर्दनीबाग धरनास्थल पर एक बड़ी सभा में बदल गया। प्रदर्शनकारी अपनी माँगों से संबंधित तख्तियों व बैनर के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। इस विरोध प्रदर्शन में हजारों भूमिहीनों ने जमीन से संबंधित अपना फार्म भी जमा किया, जिन्हें उजाड़ने का नोटिस दिया गया था।

प्रमुख माँगें –

1) दलितों, गरीबों पर चल रहे बुलडोजर पर तत्काल रोक लगाई जाए।
2) दलितों, गरीबों के लिए नया आवास कानून बनाया जाए।
3) सभी बसावटों का मुकम्मल सर्वे किया जाए।
4) बासगीत पर्चाधारियों को दखल कब्जा दिलाया जाए।
5) फर्जी बिजली बिल को रद्द किया जाए, तथा बिजली की दर में की गई बढ़ोत्तरी को वापस लिया जाए।
6) मनरेगा में 200 दिन काम व ₹600 मजदूरी तय किया जाए।
7) कार्यस्थल पर मजदूरी का भुगतान किया जाए तथा दमन पर रोक लगाई जाए।

Leave a Comment