रोजगार के कानूनी अधिकार के लिए शुरू होगी मुहिम

0

4 अप्रैल। जॉब एस्पाइरेंट्स कलेक्टिव(जेएसी) समेत सौ से अधिक संगठनों ने रोजगार के वास्ते ‘राष्ट्रव्यापी युवा आंदोलन’ छेड़ने के लिए ‘संयुक्त युवा मोर्चा’ बनाने के लिए आपस में हाथ मिलाया है। जेएसी के एक सदस्य ने मंगलवार को मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी। इस संगठन ने कहा कि वह हर बालिग के वास्ते ‘रोजगार के अधिकार’ को कानूनी गारंटी दिलाने के लिए अभियान शुरू करेगा और मूलभूत न्यूनतम वेतन के लिए भी लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि वह सार्वजनिक क्षेत्र में सभी रिक्त पदों को ‘निष्पक्ष तरीके से एवं निश्चित समयसीमा के अंदर’ भरने की भी माँग करेगा।

जेएसी के एक बयान के अनुसार, बिहार एवं मध्यप्रदेश के शिक्षक अभ्यर्थी, उत्तर प्रदेश के पुलिस उम्मीदवार, सेना एवं रेलवे के अभ्यर्थी, आशाकर्मी, तथा पंजाब, तमिलनाडु, केरल, जम्मू कश्मीर समेत 22 राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के कई ऐसे अन्य संगठन इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए साथ आए हैं। इस अभियान को समर्थन दे रहे वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि इस संगठन में ”लोकपाल आंदोलन से भी बड़ा एक आंदोलन बनने की क्षमता है।” वहीं सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी यशोवर्धन आजाद ने कहा कि ”बेरोजगार युवाओं के बीच बहुत असंतोष है। युवा आंदोलन में इस निराशा को आशा में तब्दील कर देने की क्षमता है।”

(‘डाइनामाइट न्यूज’ से साभार)


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment