छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आजीविका मिशन से संबंधित महिलाएँ हड़ताल पर

0

7 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में बिहान योजना की महिलाएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान योजना के अंतर्गत काम करने वाली महिलाओं ने वेतन बढ़ाने व नियमितीकरण की माँग को लेकर शुक्रवार को एक रैली निकाली और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने मीडिया के हवाले से बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान योजना के अंतर्गत कई महिलाएं बैंक मित्र, पशु सखी, कृषि सखी के रूप में ग्रामीण अंचल में काम कर रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर योजनाओं को इन्हीं के द्वारा अंजाम दिया जाता है, लेकिन उन्हें बहुत कम वेतन मिल रहा है।

इनकी माँग है कि एफएलसीआरपी का वेतन ₹5000 से ₹10000, बैंक मित्र का वेतन ₹2500 से ₹8000, सक्रिय महिला का वेतन ₹1500 से ₹5000, कृषि व पशु सखी का वेतन ₹1500 से ₹5000 प्रतिमाह किया जाए। इन्होंने आगे बताया कि समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इन्होंने योजना के अंतर्गत सभी कैडर्स को हर महीने की 5 तारीख को वेतन का भुगतान किए जाने की माँग की हैं। इनका कहना है, जब तक माँगें पूरी नहीं होंगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

Leave a Comment