सिलीगुड़ी में आशाकर्मियों का प्रदर्शन

0

11 अप्रैल। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में मंगलवार को विभिन्न माँगों को लेकर आशाकर्मियों ने आंदोलन किया। सिलीगुड़ी के हासमी चौक पर आशाकर्मियों ने एक विरोध सभा का आयोजन किया। इसके बाद संबंधित अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा। संगठन की सदस्य रूना चक्रवर्ती ने मीडिया के हवाले से बताया कि आशाकर्मी लंबे समय से लोगों की सेवा में लगी हुई हैं, लेकिन आज भी वे लोग स्वास्थ्य लाभों से वंचित है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार उनकी माँगों को पूरा नहीं करेगी, तो वे लोग हड़ताल में जाने पर बाध्य हो जाएंगी।

प्रमुख माँगें –

1) आशाकर्मियों को स्वास्थ्यकर्मी का दर्जा दिया जाए।
2) 21000 रुपये न्यूनतम वेतन प्रदान किया जाए।
3) साप्ताहिक और मातृत्व अवकाश प्रदान किया जाए।

Leave a Comment