उज्जैन में पाँच पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर मुस्लिम व्यक्ति को जिंदा जलाकर मार डाला

0

13 अप्रैल। मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। एक युवा मुस्लिम व्यक्ति आसिफ पेंटर के ही बयान के मुताबिक, उसे कथित तौर पर पाँच पुलिसकर्मियों ने जला डाला। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरिफ चिल्ला रहा है, कि उसे पुलिस ने आग लगा दी है। अस्पताल ले जाने की गुहार भी लगा रहा है। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना कोयला फाटक क्षेत्र के अड्डा चौराहे की है। चीख-पुकार सुनकर कुछ लोगों ने आग बुझाई और उसे अस्पताल ले गए। आग से झुलसने के कारण आरिफ की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने मीडिया के हवाले से बताया कि जाँच के निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया, कि इस घटना के वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो देखने के बाद लग रहा है, कि इस व्यक्ति ने खुद को जलाया है। हालांकि उसकी सघनता से छानबीन भी कर रहे हैं कि इसमें किसी और का हाथ है या नहीं। उन्होंने आगे कहा, कि आसिफ इस घटना के दो दिन पहले रिश्वत लेते हुए लोकयुक्त की गिरफ्त में आए चिमनगंज थाने में पदस्थ एक आरक्षक के एजेंट के रूप में सामने आया था। अधिकारी ने बताया, कि यह आरक्षक क्रिकेट के सटोरिये पर दबाव बनाकर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था लेकिन उसने लोकयुक्त की टीम देख दौड़ लगा दी थी, और रिश्वत की राशि 25,000 रुपये आसिफ को थमा दी थी।

Leave a Comment