ठेका श्रमिक की मौत से आक्रोशित मेघाहातुबुरु खदान के मजदूरों ने किया आंदोलन

0

15 अप्रैल। झारखंड के सिंहभूम जिले के किरीबुरू में ठेका श्रमिक मार्शल पूर्ति की मौत से आक्रोशित सेल की मेघाहातुबुरु खदान में 15 अप्रैल की दोपहर लगभग 12 बजे से उत्पादन व माल ढुलाई का कार्य श्रमिकों ने पूरी तरह से ठप कर रखा है। इससे मेघाहातुबुरु एवं सेल प्रबंधन को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। विदित हो कि आंदोलन के दौरान ठेका मजदूर जीवन सोय की मौत हो गई। आंदोलन के दौरान ही ठेका मजदूर जीवन सोय घटनास्थल पर गिरकर बेहोश हो गया। उसे अस्पताल जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।

दो दिन के अंदर एक ही अंदाज में दो ठेका मजदूरों की मौत से सेल प्रबंधन समेत सभी सेलकर्मी व ठेका मजदूर मर्माहत हैं। संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सभी यूनियन से जुड़े सेलकर्मी और ठेका श्रमिक आंदोलन में शामिल हो गए। आंदोलन कर रहे श्रमिकों ने माँग की है कि जब तक प्रबंधन मृत ठेका श्रमिक के एक आश्रित को स्थायी नौकरी तथा खदान के प्रावधानों के अनुसार अन्य मुआवजा नहीं देता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Comment