बेलसोनिका ने 11 स्थायी मजदूरों को काम से निकाला

0

21 अप्रैल। हरियाणा के मानेसर में मारुति की कंपोनेंट बनाने वाली बेलसोनिका कंपनी ने 11 स्थायी मजदूरों को शुक्रवार को निकाल दिया। कंपनी द्वारा लगाए गए नोटिस में निकालने का कोई ठोस कारण नहीं दिया गया है। इस एकतरफा कार्रवाई के बाद ए शिफ्ट के मजदूर फैक्ट्री में ही शांतिपूर्ण धरने पर बैठ गए। हालांकि दो घंटे बाद ये धरना खत्म कर दिया। प्रबंधन ने बी शिफ्ट के मजदूरों को तब तक फैक्ट्री के अंदर नहीं भेजा, जब तक ए शिफ्ट के मजदूर चले नहीं गए। यूनियन का कहना है कि बेलसोनिका प्रबंधन ने 11 स्थायी श्रमिकों को फर्जी दस्तावेज के आधार पर बर्खास्त कर दिया।

मजदूरों ने मीडिया के हवाले से बताया कि काफी मात्रा में पुलिस बल लगाया गया और कंपनी में बाउंसर लगातार तैनात किए हुए थे। अब तक कुल 30 मजदूरों को निकाला गया है, जिनमें 13 मजदूरों को निलंबित व 17 मजदूरों को बर्खास्त किया जा चुका है। यूनियन पदाधिकारियों का कहना है कि प्रबंधन अपनी हठधर्मिता पर अड़ा हुआ है, और लगातार मजदूरों की रोजी-रोटी छीन रहा है। मजदूरों ने आगे कहा कि प्रबंधन मजदूरों में फूट डालने की कोशिश कर रहा है, और इसी का फायदा उठाकर वो छंटनी को धीरे धीरे अंजाम दे रहा है।

(‘वर्कर्स यूनिटी’ से साभार)

Leave a Comment