22 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सांप्रदायिक सौहार्द की एक अनोखी तस्वीर दिखी। यहाँ पीरबटावन स्थित ईदगाह से ईद की नमाज अदा कर लौट रहे मुस्लिम लोगों पर हिंदुओं ने फूल बरसाकर स्वागत किया। हिंदू भाइयों ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद भी दी। आपसी सौहार्द और भाईचारे की ये तस्वीर काफी सुकून देने वाली थी। दोनों धर्मों के लोगों ने इस मौके पर सारे पुराने गिले शिकवे दूर कर देश और समाज के विकास में एकजुट होने का प्रण भी लिया।
देश में फैलाई जा रही नफरत के इस दौर में जहाँ कुछ लोग सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में लगे रहते हैं, ऐसे में बाराबंकी जिले में गंगा-जमुनी तहजीब की एक अनोखी मिसाल पेश की गई है। हिंदुओं द्वारा नमाजियों पर की गई पुष्पवर्षा इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर खूब वायरल कर रहे हैं। वहीं इस पर ताज बाबा राइन ने मीडिया के हवाले से बताया, कि जिस तरह से हिंदू भाइयों ने हम लोगों के ऊपर फूलों की वर्षा की है, वह सिर्फ हिंदुस्तान में ही संभव है। वहीं इस मामले पर हिंदू भाइयों ने मीडिया के जरिये बताया, कि हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई हमारे हिंदुस्तान के एक गुलदस्ते के फूल हैं। हम लोग अमन चैन को पंसद करनेवाले लोग हैं। हम एक दूसरे के त्योहारों में दिल से शामिल होते हैं।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















