बीसीसीएल के गोपालीचक कोलियरी क्षेत्र में पेड़ काटने का विरोध

0

25 अप्रैल। धनबाद में बीसीसीएल के गोपालीचक कोलियरी क्षेत्र में ओपन कास्ट पैच के लिए पेड़ काटने का ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया। पेड़ काटने के दो बार प्रयास विफल होने के बाद कोलियरी प्रबन्धन ने बीते सोमवार को पर्यावरण समिति की एक बैठक बुलाई। बैठक में समिति के 200 से ज्यादा महिला, युवा पहुँच गए। खुले मंच पर वार्ता शुरू होते ही समिति सदस्यों ने पेड़ काटने पर आपत्ति जताई। लोगों ने कहा, हम किसी भी कीमत पर पेड़ काटने नहीं देंगे। प्रबंधन इसका कोई अलग रास्ता निकाले। विदित हो कि गोपालीचक के नये आउटसोर्सिंग पैच के लिए पुटकी 13 व 17 नंबर वन प्रक्षेत्र में 1705 पेड़ों की कटाई व 375 पेड़ों को ट्रांसप्लांट करना है।

‘पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति’ पेड़ काटने विरोध कर रही है। वार्ता में समिति के महासचिव कैश आलम ने मीडिया के हवाले से बताया कि प्रबंधन किसी भी हालत में पेड़ काटकर ओपनकास्ट करना चाह रहा है, जिसे होने नहीं दिया जाएगा। वार्ता में कोलियरी के प्रोजेक्ट ऑफिसर एके वर्मा, सीनियर माइन्स मैनेजर लखन लाल वर्णवाल, माइन्स मैनेजर अभिराज व अन्य अधिकारी तथा समिति के राजेश भगत, सुंदरी उरांव, जानकी देवी, नीतू रजवार, फुलवा देवी, श्रवण पासवान, उत्पल मजूमदार, शम्भू पासवान, सुभाष पासवान, संदीप माझी, दिनेश पासवान आदि शामिल थे।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment