25 अप्रैल। पथ विक्रेता अधिनियम को सही तरीके से लागू करवाने सहित विभिन्न माँगों को लेकर नोएडा के स्ट्रीट वेंडर यानी रेहड़ी पटरी लगाने वाले लोग बड़ी संख्या में नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के सामने अनवरत धरने पर हैं।आंदोलनकारियों ने मीडिया के हवाले से बताया, कि रेहड़ी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय उनकी आजीविका के मूलभूत अधिकारों पर नोएडा प्राधिकरण द्वारा हमले किए जा रहे हैं। इसी उत्पीड़न के खिलाफ ‘पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन’ के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए प्राधिकरण की सीईओ रितू महेश्वरी ज्ञापन भी दिया है।
फुटपाथ विक्रेताओं ने प्राधिकरण के अधिकारियों से अनुरोध किया कि हठधर्मिता का त्याग करके पथ विक्रेता अधिनियम को सही ढंग से लागू करें और वेंडर्स को रोजगार करने दिया जाए तथा उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी चाहते हैं कि नोएडा शहर स्मार्ट सिटी बने, लेकिन गरीबों पर अत्याचार कर उन्हें उजाड़ने से स्मार्ट सिटी नहीं बनेगी। रेहड़ी पटरी वालों को बेरोजगार करने से भुखमरी और अपराध ही बढ़ेंगे या वे मजबूर होकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए विवश होंगे। उन्होंने पथ विक्रेताओं से संगठित होकर जुल्म व अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया। यूनियन नेताओं ने ‘न्यूज क्लिक’ के हवाले से कहा, कि यह हमारे अधिकारों की लड़ाई है, जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा हमारा आंदोलन जारी रहेगा।