उत्तराखंड के रुद्रपुर में इंटरार्क मजदूरों के हक में महिलाओं ने निकाली पदयात्रा

0

7 मई। उत्तराखंड में इंटरार्क मजदूरों की महिलाओं ने मजदूरों व क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर रविवार की शाम को अम्बेडकर पार्क रुद्रपुर में सभा कर जिलाधिकारी आवास तक पदयात्रा की। इंटरार्क मजदूर संगठन ने मीडिया के हवाले से बताया, कि इंटरार्क प्रबंधन द्वारा कंपनी में कार्यरत 32 मजदूरों का अविधिक रूप से उत्तराखंड राज्य से बाहर ट्रांसफर व उनमें से 28 मजदूरों का विगत 3 अप्रैल से गेटबन्दी; जिला प्रशासन की मध्यस्थता में हुए लिखित समझौते का घोर उल्लंघन है। यह उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा इंटरार्क मजदूर संगठन की अपील पर दिए गए आदेश की घोर अवमानना है।

इंटरार्क कंपनी द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश, कानून और जिला प्रशासन की मध्यस्थता में हुए समझौते को ताक पर रखकर मनमानी की जा रही है। यूनियन ने कहा कि कंपनी के मालिक की मनमानी और गैरकानूनी कृत्यों के कारण 41 मजदूरों का गेट बंद है, और सुनवाई नहीं हो रही है। जायडस और माइक्रोमैक्स कंपनी के मजदूर गैरकानूनी छँटनी व बंदी के शिकार हैं, किंतु शासन प्रशासन में उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। यही हाल सिडकुल की अन्य कंपनियों का भी है। ऐसे में सिडकुल के मजदूरों की वर्गीय एकजुटता और एकजुट संघर्ष ही रास्ता है। यूनियन ने श्रमिक संयुक्त मोर्चा, क्षेत्र की यूनियनों, संगठनों व न्यायप्रिय जनता से अपील की है कि अपनी क्षमता के अनुसार पदयात्रा में शामिल होकर और मजदूरों और मेहनतकशों के भाईचारे और एकजुट संघर्ष को मजबूत करें।

(‘मेहनतकश’ से साभार)

Leave a Comment