15 दिन में बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी न होने पर बड़ा आंदोलन होगा : राकेश टिकैत

0

7 मई। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के आंदोलन को किसान संगठनों और खाप पंचायतों का साथ मिला। रविवार को पहलवानों के समर्थन में हुई महापंचायत के बाद काफी देर तक बैठक चली। इसके बाद प्रेस वार्ता कर खाप महापंचायत ने बड़ा ऐलान करते हुए सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रेसवार्ता कर बताया, कि अगर बृजभूषण शरण सिंह को 15 दिनों के भीतर गिरफ्तार नहीं किया गया तो बड़ा फैसला लिया जाएगा।

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि आंदोलन मौजूदा स्वरूप में 21 मई तक जारी रहेगा। अगली रणनीति का रोडमैप 21 मई को तैयार किया जाएगा। हम खिलाड़ियों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। ये पहलवान देश की दौलत हैं। साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट 21 मई तक जंतर मंतर पर रहेंगे, और आंदोलन जारी रखेंगे। प्रेस वार्ता से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को आशीर्वाद भी दिया। वहीं पहलवानों को समर्थन देने के लिए सुबह से ही जंतर मंतर पर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब जैसे राज्यों के खाप पंचायतों से जुड़े लोग समर्थन के लिए पहुँचे थे।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment