13 मई। यूपी पुलिस अक्सर विवादों में आती रहती है। कुछ पुलिस कर्मियों की कार्यशैली के चलते हमेशा विभाग पर सवाल उठते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के प्रतापगढ़ जिले से सामने आया है। यहाँ पुलिस का क्रूर चेहरा नजर आया। पुलिस ने देल्हूपुर क्षेत्र के एक पॉलिटेक्निक छात्र मोहम्मद दानिश की कथित तौर पर हिरासत में पिटाई की। पिटाई के बाद मुस्लिम युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। दानिश के परिजनों के मुताबिक, बीते 10 मई को पुलिस ने चितपालगढ़ बाजार से लौटते वक्त उसे अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर रोक लिया था। आरोप है, कि ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर पुलिस ने उसे गाली दी और पीटा। यहाँ तक कि उसे थाने ले जाने से पहले बिजली के झटके भी दिए।
दानिश के परिजनों ने तहरीर देकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी इंस्पेक्टर राम अनुज यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 और 308 के मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दानिश का फिलहाल प्रयागराज के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रतापगढ़ पुलिस ने इस मामले पर ट्वीट कर बताया है कि पुलिस द्वारा घटना की जाँच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आगे कहा कि आगे की कार्रवाई के लिए विभागीय प्रक्रिया चल रही है। एक अन्य ट्वीट के अनुसार, आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए देल्हूपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















