जनसंगठनों ने की भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मॉंग

0

16 मई। सोशलिस्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष रामकिशोर , ऑल इंडिया वर्कर्स काउन्सिल के अध्यक्ष ओपी सिन्हा, पीपुल्स यूनिटी फ़ोरम के संयोजक एडवोकेट वीरेन्द्र त्रिपाठी, हिन्दुस्तानी साहित्य सभा के संयोजक हफीज़ क़िदवई, शहीद स्मृति मंच के संयोजक आशीष डिगडिगा, वरिष्ठ नागरिक मोर्चा के संयोजक केके शुक्ला, प्रगतिशील लेखक संघ के नरेश कुमार, वसुन्धरा फाउंडेशन के संयोजक राकेश श्रीवास्तव, नेताजी सुभाष फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि उपाध्याय, नारी मोर्चा की संरक्षक सुश्री पुतुल , खुदाई खिदमतगार लखनऊ के पवन यादव, सिटीजन्स फॉर डेमोक्रेसी के एडवोकेट प्रभात कुमार, एडवोकेट डी.के.वर्मा, एडवोकेट ज्योति राय, पत्रकार अमरेन्द्र कुमार, कवियत्री संध्या सिंह ने एक संयुक्त वक्तव्य में नयी दिल्ली में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा है कि सरकार को उनकी मांगों को तुरन्त स्वीकार करना चाहिए ।

वक्तव्य में मांग की गई है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को अविलम्ब गिरफ्तार किया जाए। स्मरण रहे कि ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट सहित देश के चोटी के पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले 23 दिनों से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment