19 मई। हरियाणा में आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं के बाद अब प्रदेश के नगरपालिका कर्मचारियों ने भी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। ये कर्मचारी ‘सोई हुई सरकार को नींद से जगाने’ के लिए बीच हरियाणा के अलग-अलग जिलों में विधायकों, सांसदों और मंत्रियों के आवास पर रोष प्रदर्शन और ताली-थाली बजाकर अपना विरोध दर्ज रहे हैं। इसके अलावा इन्होंने सरकार को चेतावनी भी दी है कि अगर इनकी माँगों पर जल्द सुनवाई नहीं हुई, तो ये 28 मई को जींद में बड़ी रैली का आयोजन करेंगे, जिसमें प्रदेशभर के कर्मचारी एकजुट होकर बड़ा कदम उठाएंगे।
प्रमुख माँगें
1) सीवर में काम करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण मुहैया कराया जाए।
2) अनुबंधित फायरमैन व ड्राइवरों को जॉब सुरक्षा की गारंटी दी जाए।
3) छॅंटनीग्रस्त कर्मचारियों की बहाली की जाए।
4) तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को वर्दी भत्ता दिया जाए।
5) नौकरी के दौरान जान गॅंवाने वाले कर्मचारियों के परिवारों को आर्थिक सहायता तथा दुर्घटनाग्रस्त होने पर इलाज की सुविधा प्रदान की जाए।
6) संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















