उप्र में औसतन हर 15 दिन में एक कथित अपराधी का एनकाउंटर

0

25 मई। उत्तर प्रदेश में ‘एनकाउंटर कल्चर’ को लेकर उठते सवालों के बीच एक चौंकाने वाला आँकड़ा सामने आया है। वर्ष 2017 के बाद से अब तक एनकाउंटर में यूपी पुलिस ने औसतन हर 15 दिन में एक कथित अपराधी की जान ली है। पुलिस एनकाउंटर से 186 लोग मारे गए, तथा पुलिस फायरिंग से 5,046 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। एनकाउंटर में मारे गए 186 अपराधियों में से 96 पर गंभीर किस्म के मामले दर्ज थे। वहीं एनकाउंटर के दौरान या अपराधियों को पकड़ने के दौरान कई पुलिसकर्मियों को जान भी गवाँनी पड़ी। आँकड़ों के मुताबिक मार्च 2017 से अप्रैल 2023 तक, राज्य में 13 पुलिसकर्मी मारे गए। वहीं 1,443 घायल हुए।

‘इण्डियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर एनकाउंटर केस ऐसे हैं, जिनमें कोई भी सवाल नहीं किए गए या फिर विवाद नहीं हुआ। हर एनकाउंटर जिसमें मौत होती है, उसकी मजिस्ट्रियल जाँच कराया जाना जरूरी होता है। रिकॉर्ड के मुताबिक 161 एनकाउंटर्स को बिना किसी आपत्ति के निपटाया गया। वहीं बाकी 25 में जाँच लंबित है, यानी इसमें किसी भी तरह के कोई सवाल खड़े नहीं हुए। वहीं एनकाउंटर से जुड़े इन आँकड़ों पर यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक(कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने मीडिया के हवाले से बताया, कि पुलिस एनकाउंटर हमारी स्ट्रैटजी का हिस्सा है। ये जघन्य अपराधों को रोकने और शातिर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए हमारी स्ट्रैटजी है।

Leave a Comment