दिल्ली मास्टर प्लान के तहत आदर्श गांव भी बसाए जाएं – स्वराज इंडिया

0

25 अगस्त। स्वराज इंडिया ने कहा है कि दिल्ली मास्टर प्लान 2041 के लिए नवघोषित 95 शहरीकृत गाँव की समस्याओं के पूर्ण समाधान के लिए लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत 95 नए स्मार्ट विलेज ( आदर्श गाँव ) भी बसाए जाएं।

दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा दिल्ली मास्टर प्लान 2041 पर मांगे गए सुझाव और आपत्तियों को लेकर दिल्ली देहात मोर्चा के अध्यक्ष राजीव यादव के नेतृत्व में गाँववालों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर और गाँववालों के साथ सलाह-मशविरा और उनकी रायशुमारी लेकर आपत्ति में कहा गया है कि लैंड पूलिंग पॉलिसी का लाभ लेने से 100% किसानों को योजना से बाहर कर दिया है जो कि दिल्ली के किसानों के साथ आजाद भारत का सबसे बड़ा जमीन घोटाला है तथा सुझाव के तौर पर विकल्प के तौर पर दादा लाई जमीन वाले किसानों को योजना का लाभ दिलवाने के लिए 5 एकड़ जमीन की सीमा को समाप्त करवाना, भारी-भरकम बाहरी विकास शुल्क समाप्त करवाना तथा 40 % जमीन का उचित कानूनी मुआवजा दिलवाने के लिए सारे दिल्ली देहात की तरफ से सुझाव भी दिए जिसमें नए स्मार्ट विलेज यानी आदर्श गांव बसाने के लिए सुझाव भी शामिल है।

राजीव यादव का यह दावा भी है कि ऐसा करने से 100 % किसान अपनी जमीन का रजिस्ट्रेशन दिल्ली विकास प्राधिकरण के पोर्टल में स्वेच्छा से करा देगा और इस योजना को जमीन पर उतारा जा सकेगा जिससे देश की राजधानी दिल्ली एक रोल मॉडल बनकर पूरे देश के लिए एक मिसाल बनेगी यानी दिल्ली देहात में स्मार्ट सिटी के साथ साथ स्मार्ट विलेज (आदर्श गांव) भी बसे।

स्वराज इंडिया के दिल्ली प्रदेश महासचिव नवनीत तिवारी का कहना है कि बची हुई दिल्ली को अगर स्लम बनने से रोकना है तो दिल्ली विकास प्राधिकरण को दिल्ली मास्टर प्लान में दिल्ली के गांववालों की इन उचित और न्यायसंगत मांगो को मास्टर प्लान में शामिल करना ही पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here