कुरुक्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन ने किया ‘करो या मरो’ का एलान

0

2 जून। शुक्रवार को कुरुक्षेत्र के शाहाबाद उपमंडल में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी की अगुवाई में किसानों ने सूरजमुखी की खरीद एमएसपी पर किए जाने की मांग को लेकर महापंचायत की। गुरनाम सिंह चढूनी ने मीडिया के हवाले से बताया, कि हम सरकार से बात करेंगे, जिसमें एग्रीकल्चर हेड, एजुकेशन मिनिस्टर समेत तमाम अधिकारी होंगे,जिनके सामने बातचीत की जाएगी। लेकिन अगर किसानों और सरकार की सहमति नहीं बनती है, तो दोबारा से 6 जून को आंदोलन होगा। जिसके चलते पुलिस प्रशासन भी एलर्ट मोड पर है।

उन्होंने आगे कहा, कि हमारी माँग एमएसपी को लेकर है। अगर सरकार मान जाती है, तो आंदोलन नहीं होगा, लेकिन अगर सहमति नहीं बनती है, तो ‘करो या मरो’ के तहत आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो, हम करो या मरो आंदोलन करेंगे। इसके लिए उन किसानों की भी लिस्ट बनाई जा रही है, जो इस आंदोलन में शहीद होने के लिए तैयार हैं। गुरनाम चढूनी ने कहा, कि हम एमएसपी पर ही मानेंगे। इससे कम हमारी कोई भी माँग नहीं है, साथ ही उन्होंने कहा, कि हम सरकार से पहले बात करेंगे, अगर हमारी बात नहीं मानी गयी तो आंदोलन होगा।

Leave a Comment