चुरू में कलेक्ट्रेट आफिस पर शनिवार से शुरू हुआ किसानों का धरना जारी

0
Rajasthan Protest

3 जून। राजस्थान के चुरू में अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसान फसल बीमा, नहर, बिजली आदि मुद्दों को लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस पर विगत शनिवार से धरने पर हैं। किसानों में राज्य और केंद्र सरकार को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है। विभिन्न क्षेत्रों के हजारों किसान सैकड़ों किलोमीटर की पदयात्रा कर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुँचे। किसानों ने चेतावनी दी, कि माँगें नहीं माने जाने तक वहीं डेरा डालेंगे। अखिल भारतीय किसान सभा के जिला महासचिव निर्मल कुमार ने मीडिया के हवाले से बताया, कि इस बार सरकार जब तक उनकी 22सूत्री माँगों को पूरा नहीं करेगी, तब तक ये घेराव जारी रहेगा। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, कि अगर सरकार उनकी माँगों पर विचार नहीं करेगी, तो मजबूरनन चक्का जाम करना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से जिला प्रशासन व सरकार की होगी।

प्रमुख माँगें

1) फसल कटाई की रिपोर्ट के आधार पर फसल बीमा का पूरा क्लेम प्रदान किया जाए।
2) फसल कटाई के आधार पर बीमा भी किया जाए।
3) किसानों को 6 घंटे बिजली मुफ्त में दी जाए।
4) मनरेगा की दैनिक मजदूरी ₹600 की जाए।

Leave a Comment