विभिन्न माँगों को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों धरना जारी

0

12 जून। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का धरना 49वें दिन सोमवार को भी जारी रहा। किसानों ने कहा कि सरकार किसानों और मजदूरों का शोषण कर रही है। जायज माँगों को लेकर किसान धरना दे रहे थे, लेकिन पुलिस ने 33 किसानों को जेल भेज दिया। अखिल भारतीय किसान सभा की अगुवाई में किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 25 अप्रैल से धरने पर हैं। छह जून को पुलिस ने धरना स्थल खाली करा लिया। इसके बाद फिर किसान धरने पर बैठ गए।

किसानों ने बताया कि लोगों को डराया जा रहा है। किसानों के आंदोलन तक पानी और खाना न पहुँचे, इसका पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस ने किसानों का जब्त सामान अब तक नहीं लौटाया है। भारतीय किसान परिषद के सुखबीर खलीफा ने किसानों के बीच पहुँचकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान परिषद 16 जून से नोएडा प्राधिकरण पर तालाबंदी करेगी। ग्रामीण तब तक धरने से नहीं उठेंगे, जब तक किसानों की लंबित माँगें पूरी नहीं हो जातीं।

(‘नवोदय टाइम्स’ से साभार)

Leave a Comment