कुरुक्षेत्र में आंदोलनरत किसानों की शानदार जीत

0

14 जून। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आंदोलन कर रहे किसानों के सामने आखिरकार सरकार को घुटने पड़े। नेशनल हाइवे जाम करने के दूसरे दिन किसानों और सरकार के बीच सहमति बन गई है। सरकार ने एलान किया है कि सूरजमुखी की खरीद एमएसपी पर होगी, साथ ही किसानों पर दर्ज सभी मामले वापस होंगे। सरकार के आश्वासन के बाद बीते दो दिनों से भीषण गर्मी में सड़क पर बैठे किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई।

पंजाब के किसान नेता सुरजीत सिंह फूल ने मोर्चे पर कहा कि कल से 50 डिग्री तापमान में तपती सड़क पर बैठकर जो आपने ये आंदोलन जीता है, ये बड़ी बात है, लेकिन ये फाइनल जीत नहीं। फाइनल जीत तब होगी, जब देशभर में एमएसपी गारंटी कानून लागू होगा। किसान नेता तेजवीर सिंह ने किसानों की जीत पर खुशी तो जताई, लेकिन उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार और उसके मुखिया खट्टर की मंशा पर सवाल उठाए, और कहा जब उन्हें किसानों की माँग माननी ही थी, तो उन्होंने किसानों को प्रताड़ित क्यों किया? किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ सुनीलम ने कहा, कि जब-जब किसान एकजुट होगा, सरकार घुटने टेकने को मजबूर होगी।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment