24 जून। कमलवा गांजा हल्द्वानी में अल्पसंख्यक समाज की एक सप्ताह से जबरन बंद कराई गयीं दुकानें खुलवाए जाने, जानवर के साथ अप्राकृतिक कृत्य के मामले में गिरफ्तार निर्दोष नफीस को तत्काल रिहा किए जाने एवं अल्पसंख्यकों को सुरक्षा दिए जाने आदि माँगों को लेकर उत्तराखंड के विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक संगठनों ने एसएसपी नैनीताल को पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया तथा आगामी 2 जुलाई को हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में सद्भावना सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की है।
एसएसपी को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है, कि प्राप्त जानकारी के अनुसार जानवर के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया व्यक्ति अपनी धनराशि का भुगतान लेने के लिए गया था। भुगतान लेने गए व्यक्ति को सत्तासीन दल से वरदहस्त प्राप्त असामाजिक तत्त्वों ने मारा-पीटा तथा उसके बाल काटकर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इतना ही नहीं, असामाजिक तत्त्वों द्वारा अल्पसंख्यकों की दुकानें भी जबरन बंद करा दी गईं। अब उन्हें दुकानें खाली कर गाँव छोड़ने की धमकी दी जा रही है।
इस कारण अल्पसंख्यक समाज में दहशत का माहौल है। पुलिस ने भी बगैर जाँच किए निर्दोष व्यक्ति को जेल में बंद किया हुआ है। कमलवा गांजा में कानून व्यवस्था बिल्कुल खत्म हो चुकी है तथा असामाजिक तत्त्वों के हौसले बुलंद हैं। देश के संविधान का अनुच्छेद 19 देश में सभी नागरिकों को किसी भी क्षेत्र में रहने, बसने एवं व्यापार करने का अधिकार देता है। परंतु कमलवा गांजा में संवैधानिक मूल्यों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेशित किया है कि हेट स्पीच के लिए जिम्मेदार लोगों पर पुलिस स्वत: संज्ञान लेकर मुकदमा कायम करे।
(‘मेहनतकश’ से साभार)
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
            















