गांधी विद्या संस्थान पर अवैध कब्जे के विरोध में वाराणसी के आजाद पार्क में धरना

0

26 जून। वाराणसी में सर्व सेवा संघ के परिसर में स्थित, लोकनायक जयप्रकाश नारायण द्वारा स्थापित गांधी विद्या संस्थान पर अवैध कब्जे के विरोध में सोमवार शाम को वाराणसी के आजाद पार्क (लहुराबीर) में लोकतंत्र सेनानी संगठन तथा गांधी विद्या संस्थान मुक्त करो संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में धरना एवं प्रदर्शन आयोजित किया गया। उपस्थित लोगों ने कहा, गांधी विद्या संस्थान पर मोदी सरकार का कब्जा लोकतंत्र की निर्मम हत्या है। ऐसी सारी संस्थाओं पर भाजपा सरकार कब्जा करती जा रही है और उन्हें अपने सांप्रदायिक एजेंडे को लागू करने का माध्यम बना रही है। उपस्थित लोगों ने महात्मा गांधी अमर रहें, लोकनायक जयप्रकाश अमर रहें, के नारों के साथ गांधी विद्या संस्थान पर अवैध कब्जे के खिलाफ आवाज बुलंद की।

धरना एवं प्रदर्शन में सर्वश्री विजय नारायण, प्रहलाद तिवारी, राधेश्याम सिंह, आनंद सिंह, डॉ दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव, राकेश पाठक, डा. आनन्द प्रकाश तिवारी, राधेश्याम सिंह, सतनाम सिंह, डा. जयशंकर, जब्बार अहमद, पालू जायसवाल आदि के साथ दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया।

Leave a Comment