दिनभर होता रहा फैसले का इंतजार और सत्याग्रह के संकल्प का इजहार; सर्व सेवा संघ की याचिका पर हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 3 जुलाई को

0

30 जून। वाराणसी प्रशासन ने राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ साधना केंद्र को शुक्रवार 30 जून को गिराने के लिए नोटिस दिया था। 27 सितंबर को डीएम के आदेश के 1 घंटे बाद ही यह नोटिस सर्व सेवा संघ के प्रांगण में सभी भवनों पर रेलवे विभाग ने चस्पा कर दिया था। इसके विरोध में सर्व सेवा संघ ने 28 तारीख को इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट के माननीय न्यायाधीश ने यह कहा कि 30 जून को वह सुनवाई करेंगे और उन्होंने प्रशासन को तब तक कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया। 30 जून को याचिका की सुनवाई करते हुए उन्होंने 3 जुलाई की तारीख दी है और यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है।

शुक्रवार 30 जून को भारी वर्षा के बावजूद सर्व सेवा संघ के कैंपस में सुबह से ही गांधीजनों, छात्र, युवा, किसान और नागरिकों का जमवाड़ा लग गया। सुबह 8 बजे तक उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा और अन्य जगहों व संगठनों से करीब 300-400 की संख्या में गांधीजन सर्व सेवा संघ कैंपस को प्रशासन और सरकार के आक्रमण से बचाने के लिए इकट्ठा हुए।

सर्व सेवा संघ में सवेरे धरना और उपवास का कार्यक्रम शुरू हुआ। गांधीजनों व युवा साथी, छात्र, किसान की टोलियां महात्मा गांधी अमर रहें, लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें, विनोबा भावे अमर रहें, जयप्रकाश नारायण अमर रहें के नारे लगाते और गीत गाते, जीटी रोड से होते हुए सर्व सेवा संघ के प्रांगण में पहुंचे।

30 जून के सत्याग्रह में सर्व सेवा संघ और गांधी स्मारक निधि के अलावा विभिन्न संगठनों और पार्टियों के लोग भी शामिल हुए। इसमें मुख्य रूप से कांग्रेस, सपा, आम आदमी पार्टी, स्वराज इंडिया के लोग शामिल हुए। इसके साथ ही लोक समिति और लोक चेतना समिति के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। सत्याग्रह में शामिल प्रमुख लोगों में प्रो आनंद कुमार, राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े, पूर्व सांसद राजेश मिश्र, विधायक अजय राय, सपा के नेता व पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, संजीव सिंह, विश्व विजय, राघवेंद्र चौबे, विनय राय, लोकतंत्र सेनानी सतनाम सिंह, विजय नारायण, सुरेश सिंह, पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह, प्रकाश चंद श्रीवास्तव, अनूप श्रमिक, वल्लभ भाई, महेंद्र राठौर, उषा विश्वकर्मा, आलोक सिंह, अजय पटेल, जयंत भाई, धनंजय त्रिपाठी आदि के अलावा सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पाल, सेवाग्राम आश्रम प्रतिष्ठान की अध्यक्ष आशा बोथरा, सर्व सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष महादेव भाई, मसूदन उपाध्याय, डॉ आरिफ शामिल हुए ।

बिहार से विनोद रंजन, शाहिद कमाल, पंकज बेतिया, विजय भाई, मनोहर मानव; मध्य प्रदेश से संतोष द्विवेदी, सत्येंद्र सिंह, श्याम नारायण, चंद्रप्रकाश, गाजीपुर से ओमप्रकाश, ईश्वरचंद, प्रभुनाथ, दिग्विजय सिंह, फरीद भाई सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

सत्याग्रह में शामिल हुए लोगों का स्वागत संयोजक रामधीरज भाई ने किया ।

सभा की अध्यक्षता अमरनाथ भाई और संचालन नंदलाल मास्टर तथा धन्यवाद ज्ञापन जागृति राही ने किया।

– रामधीरज
सर्व सेवा संघ, वाराणसी

Leave a Comment